संस्थान में अपने पहले दौरे पर, कैनन इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ, श्री मनाबू यामाज़ाकी ने परिसर का एक विस्तृत दौरा किया । वे भाफ़िटेसं में कैमरों और अन्य उपकरणों के संग्रहण को देखकर प्रसन्न हुए ।
भाफ़िटेसं संकाय सदस्यों के साथ बैठक के दौरान प्रॉ. संदीप शहारे ने संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों और इंडस्ट्री में पूर्व छात्रों के प्रदर्शन का विवरण दिया ।
प्रो. संदीप शहारे ने श्री यामाज़ाकी को स्किफ़्ट (स्किलिंग इंडिआ इन फ़िल्म ऐंड टेलीविज़न) के टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में भाफ़िटेसं के साथ कैनन के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिसके अंतर्गत डिजिटल चलचित्रांकन, डिजिटल फ़िल्म निर्माण और स्टिल फ़ोटोग्राफ़ी पर लघु पाठ्यक्रम आयोजित किए गए थे । स्किफ़्ट और अन्य आउटरीच गतिविधियों का आयोजन अब संस्थान के सेंटर फ़ॉर ओपेन लर्निंग (CFOL) के अंतर्गत किया जाता है ।