Post Date: 05 Jun, 2019

भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान,(एफटीआयआय ) पुणे में श्री जी. बी. सिंह ने संकायाध्यक्ष (टीवी) के रूप में पदभार संभाला है ।

उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर जिला, यूपी बोर्ड, प्रयागराज से उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण करने के पश्चात् श्री सिंह ने एमबीए , पत्रकारिता और जनसंचार
में पी.जी.डिप्लोमा और अंग्रेजी साहित्य में एम.ए. का अध्ययन करने से पूर्व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त की ।

उन्होंने  भाफिटेसं (एफटीआयआय ) में आयोजित तीन वर्षीय स्नातकोत्तर पदविका पाठ्यक्रमों का अकादमिक प्रबंधन विषय का गहन
अध्ययन कर पुणे विद्यापीठ से पीएचडी पूरी की ।

छः वर्षों तक दूरदर्शन में कार्य करने के पश्चात् श्री सिंह, लेक्चरर के रूप में मई 1990 में भाफिटेसं में शमिल हुए । संकायाध्यक्ष (टीवी) के रूप
में कार्यभार संभालने से पूर्व वे ध्वनि मुद्रण और टेलीविज़न अभियांत्रिक विभाग में सहयोगी प्राध्यापक थे ।


अपनी शैक्षिक जिम्मेदारियों के अतिरिक्त, उन्होंने पाठ्यक्रम समन्वयक, प्रभारी लघु पाठ्यक्रम, सिलेबस डिजाइनर, सुरक्षा अधिकारी, संपदा
प्रबंधक और हॉस्टल वार्डन जैसे विभिन्न पदों पर 16 वर्षों तक कार्य किया ।

उन्होंने, श्री आर.एन. पाठक का स्थान लिया , जो अतिरिक्त प्रभार के रूप में 5 वर्षों से भी अधिक संकायाध्यक्ष (टीवी) के पद पर थे ।