फ़ीचर फ़िल्म पटकथा लेखन में एक वर्षीय स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
यह फ़िल्म स्कंध में एक वर्ष की अवधि का एकमात्र स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम है। इसका उद्देश्य पटकथा लेखन की कला एवं शिल्प के जरिए सिनेमा के विविध विषयों के प्रति सक्षम बनाने के साथ प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटकथा लेखकों का सृजन करना है। हमारे सघन लेखन दृष्टिकोण ने अमेरिकी, भारतीय एवं यूरोपीय श्रेष्ठ मॉडल को आकर्षित किया है, जो यहां विवरणात्मक कल्पित कथा पर बल देने के साथ ऑडियो-विजुअल डिजाइन सहित नाटक लेखन की कला को अच्छी तरह से समझ पाते हैं।
पाठ्यक्रम के दौरान, छात्रों को ‘सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्लिशन’ प्राप्त करने के लिए एक फ़ीचर लेंथ स्क्रीनप्ले (पटकथा), फ़ीचर फ़िल्म के लिए एक ट्रिटमेंट, एक 7-10 मिनट की लघु फ़िल्म पटकथा, तीन एक पृष्ठ की फ़ीचर अवधारणा की टिप्पणियां तथा एक 26-एपिसोड की टीवी-बाइबल लिखना होता है। विद्यार्थीगण पाठ्यक्रम का शुभारम्भ दो-फ़ीचर फ़िल्मों की कहानी के विचारों के साथ करते हैं, जिसे बाद में संकाय सदस्य के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों से प्रत्येक चरण पर फीडबैक के साथ जमा सीरिज के जरिए ट्रिटमेंट (विस्तृत स्टोरी आउटलाइन) में विकसित करना होता है। छात्रों को गुरुजन के निर्देशन एवं फीडबैक के तहत एक ट्रिटमेंट को पटकथा में विकसित करने के लिए चयन करना होता है।
नाटक, फ़ीचर एवं टेलीविज़न लेखन के साथ-साथ फ़िल्म निर्माण के साथ संबंधित क्षेत्रों जैसे मनोविज्ञान, लोक-साहित्य, पौराणिक कथाओं इत्यादि में इनपुट प्रदान किया जाता है। जानेमाने शिक्षाविद् एवं प्रोफेशनल नियमित आधार पर छात्रों के साथ वार्तालाप एवं उनके कार्यों पर चर्चा करते हैं।
पाठ्यक्रम की अवधि
1 वर्ष को 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है
सीटों की कुल संख्या
12 (बारह)
योग्यता मापदंड
किसी भी विषय में स्नातक डिग्री
संकाय
सलाहकार-सह-मानद विभागाध्यक्ष
सहायक प्राध्यापक
संकाय एवं शैक्षिक सहायता कर्मचारियों के बारे में अधिक जानकारी