‘ध्वनि मुद्रण एवं ध्वनि संरचना’ में तीन वर्षीय स्नातकोत्तर पदविका पाठ्यक्रम
‘ध्वनि मुद्रण एवं ध्वनि संरचना’ में पाठ्यक्रम मीडिया में ध्वनि की प्रौद्योगिकी एवं उसके सृजनात्मक उपयोग का मिश्रण है। ध्वनि के सुनने एवं उसके विश्लेषण में प्रशिक्षण रीप्रोड्यूस्ड ध्वनि के क्रीटिकल अप्रेजल हेतु आवश्यक कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। पहले सेमेस्टर में सभी विभागों के साथ प्रथम चरण के समन्वय के पश्चात् विद्यार्थीगण ध्वनि मुद्रण एवं ध्वनि संरचना में शिक्षण आधारित समेकित ज्ञान के लिए अग्रसर होते हैं। छात्रों के पास व्यावहारिक मूल रिकॉर्डिंग के जरिए अनुभव प्राप्त करने, अभ्यास करने तथा अन्य छात्रों के साथ सामूहिक अभ्यास एवं प्रोजेक्ट करने का अवसर होता है। विभाग के पास टेप एवं डिस्क आधारित प्रणालियों के साथ डिजीटल एवं एनलॉग उपकरण का मिश्रण है।
3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है
सीटों की कुल संख्या
10 (दस)
योग्यता मापदंड
संकाय
सहयोगी प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष
सहयोगी प्राध्यापक
सहायक प्राध्यापक
सहायक प्राध्यापक
शैक्षिक सहायता कर्मचारी
प्रदर्शक
संकाय एवं शैक्षिक सहायता कर्मचारियों के बारे में अधिक जानकारी