Shri. Yogesh Sonawane
Design & Developed by Cygnus Advertising
Last Updated: 12, Jun 2018
अभिनय मे दो वर्षीय स्नातकोत्तर पदविका पाठ्यक्रम
यह पाठ्यक्रम सिने जगत के बदलते माहौल का सामना करने हेतु छात्रों को योग्य बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। भाफिटेसं अभिनय पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थी अभिनेताओं में कल्पना, भाव एवं बौद्धिकता को जागृत करना है। इसके लिए उन्हें रूपांतरित होती ऊर्जा एवं अभिनय की विश्वव्यापकता के प्रति जागरूक किया जाता है और उन्हें प्रदर्शन में उत्कृष्ट बनाने के लिए अपेक्षित कौशल हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। विद्यार्थीगण 12 सप्ताह के लिए फ़िल्म निर्माण के मूलभूत में कॉमन पाठ्यक्रम कक्षाओं में अपना प्रशिक्षण प्रारम्भ करते हैं। अपने प्रथम वर्ष की विशेषज्ञता में वे किसी नाटक परियोजना के वर्षांत प्रदर्शन के साथ थियेटर प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को सीखते रहते हैं। द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण में छात्र थियेटर एवं फ़िल्म जगत की जानीमानी हस्तियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में उचित तकनीकी सहयोग के साथ फ़िल्म अभिनय पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उसकी पहलुओं को सीखते हैं।
पाठ्यक्रम की अवधि
अवधिः 2 वर्षों को 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है
सीटों की कुल संख्या
10 (दस)
योग्यता मापदंड
किसी भी विषय में स्नातक डिग्री
संकाय
सलाहकार
प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष
सहयोगी प्राध्यापक
संकाय एवं शैक्षिक सहायता कर्मचारियों के बारे में अधिक जानकारी