Shri. Yogesh Sonawane
Design & Developed by Cygnus Advertising
Last Updated: 12, Jun 2018
इस पाठ्यक्रम को चलचित्रांकन के तकनीकी एवं उसके सौंदर्य संवेदन को पोषित करने तथा छात्र जो नहीं जानते हैं, उसे बताने के लिए किया जाता है। छात्रों को विभिन्न तकनीकी परिचर्चा सत्रों एवं प्रैक्टिकल कार्यशालाओं में संकाय सदस्यों एवं उद्योग जगत के जानेमाने प्रोफेशनल द्वारा फ्रेमिंग, लाइटिंग, कैमरा मूवमेंट, लेंसिंग इत्यादि परिचर्चा करने का अवसर मिलता है। यहां कला एवं प्रौद्योगिकी के बारीक मिश्रण तथा विजुअल स्टोरी टेलिंग के लिए लाइट एवं लेंस के सृजनात्मक उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह विभाग नवीनतम डिजीटल कैमरों एवं पूर्ण रूप से सुसज्जित टीवी स्टूडियो का उपयोग कर विजुअल अवधारणा के अभिनव तरीकों को जानने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करता है।
पाठ्यक्रम अवधि
1 वर्ष
योग्यता मापदंड
किसी भी विषय में स्नातक डिग्री
इस पाठ्यक्रम को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है
प्रथम चरण :
प्रथम चरण सभी विशेषज्ञता के छात्रों के लिए कॉमन है, जिसका उद्देश्य छात्रों में ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों को बनाने की मूल अवधारणाओं का सूत्रपात करना तथा तथा उन्हें एकल-कैमरा एवं बहु-कैमरा तकनीकों से परिचित कराना है।
द्वितीय चरण :
द्वितीय चरण विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों के कौशल विकास पर बल देता है। छात्र कार्यक्रमों के विभिन्न प्रारूपों की निर्माण तकनीकों से परिचित होने तथा समन्वित अभ्यासों को करने के लिए संस्थान के संकाय एवं टेलिविजन पेशेवरों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में हिस्सा लेते हैं।
तृतीय चरण :
अंतिम चरण में, छात्र पाठ्यक्रम के अंत में अभ्यास को करने के लिए पूर्णवर्त्ती चरणों में अपनी समझ के माध्यम एवं कौशल विकास का उपयोग करते हैं। छात्र अनुभवी इन-हाउस शिक्षकों एवं इस उद्योग जगत के प्रोफेशनल से कक्षा सत्रों, कार्यशालाओं, प्रयोगों, अभ्यासों के जरिए अत्याधुनिक उपकरणों पर सैद्धांतिक ज्ञान एवं विस्तारपूर्वक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
कुल सीटों की संख्या
10( दस) + 2 (दो) विदेशी उम्मीदवारों के लिए
संकाय
सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष
सहयोगी प्राध्यापक
संकाय एवं शैक्षिक सहायता कर्मचारियों के बारे में अधिक जानकारी